कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कोरोना से लडऩे दी सहायता राशी, उद्योगपतियों और जनप्रतिनिधियों ने भी हाथ बढाया

nakul nath

सांसद नकुल नाथ ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद निधि से जिला प्रशासन को 25 लाख रुपए देने का फैसला किया है। साथ ही नकुल नाथ ने जनता को यह आश्वासन भी दिया है, कि आगे जो भी मदद होगी, वह भी की जाएगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से जीतकर संसद पहुँचे, प्रदेश कांग्रेस से एक मात्र लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। सांसद नकुलनाथ ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद निधि से जिला प्रशासन को 25 लाख रुपए देने का फैसला किया है। साथ ही नकुल नाथ ने जनता को  यह  आश्वासन भी दिया है, कि आगे जो भी मदद होगी, वह भी की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: बाल कटवाने और कुत्ते को टहलाने जैसे कामों के लिए कर्फ्यू पास मांग रहे हैं लोग

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए छिंदवाड़ा लोकसभा के  सांसद नकुलनाथ ने गुरूवार को एक वीडियो संदेश जारी कर जिले की जनता को भयभीत न होने और जागरुक रहने की अपील  भी की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वे इस संकट की घड़ी में क्षेत्र की जनता के साथ हैं और जनता के लिए जो बन पड़ेगा, वे करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि लॉक डाउन का पूरा पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दे।  जनता सरकार की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें और जिले में  राशन, सब्जी और जरूरी दवाओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू ने दी प्रदूषण से महानगरों को राहत, प्रदूषण में 25 प्रतिशत तक गिरावट

इसके साथ ही सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से भी पार्टी फंड से छिंदवाड़ा जिले को मदद देने की अपील की है जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने जिले के ज़रूरतमंदों को 1 करोड़ की सहायता राशी देने का निर्णय लिया  है। सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन, सफाईकर्मी और दूसरे लोग बीमारी से लडऩे में लगे हैं, जनता इनका सहयोग करे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से पैदल चलकर मध्यप्रदेश पहुँचे टीकमगढ़ के मजदूरों का जत्था, सरकारी सहायता का इंतजार

तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये वर्धमान टेक्सटाइल्स कम्पनी ने एक करोड़ रूपए की राशी का चैक भेंट किया है। यह राशी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को  कोरोना से बचाव कार्यों के लिए वर्धमान टेक्सटाइल्स, बुदनी के डायरेक्टर यशपाल  ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जनसहयोग स्वरूप भेंट की है। उल्लेखनीय है कि एचईजी लिमिटेड द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रूपये की राशि दी जा चुकी है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और समर्थ वर्ग से अपील की है कि वे इस आपदा से बचाव के प्रयासों में अपना आर्थिक सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: देश में कुल मामलों की संख्या 649 हुई, पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत

इस दौरान कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने भी अपने दो माह का वेतन सहायता कोष में जाम करवाने की घोषणा की है। तो वही पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने भी 5 लाख रूपए राशी का चैक, 10 लाख विधायक निधि से और दो माह का वेतन सरकारी खाते में जमा करवाया है। इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील के बाद कर्माचारी संगठनों और स्वमंसेवी संगठन भी कोरोना के खिलाफ किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य में आर्थिक सहयोग के लिए आगें आ रहे है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़