Lakhimpur Latest updates: कांग्रेस ने कहा- पिछले 28 घंटे से प्रियंका गांधी हिरासत में, किसानों को रौंदने वाले आज़ाद

Priyanka Gandhi
रेनू तिवारी । Oct 5 2021 9:51AM

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसक झड़पों में चार किसानों सहित आठ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद भी, क्षेत्र में धारा 144 लागू रही, यहां तक कि राजनीतिक दलों और किसान संघों ने देश भर में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसक झड़पों में चार किसानों सहित आठ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद भी, क्षेत्र में धारा 144 लागू रही, यहां तक कि राजनीतिक दलों और किसान संघों ने देश भर में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा। कांग्रेस समर्थकों ने सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर प्रियंका गांधी वाड्रा की रिहाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जहां उन्हें हिरासत में लिया गया है। विपक्षी दल भी लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग करते रहे।

Lakhimpur Kheri Latest updates

  • कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि विपक्षी नेता 'अपराधियों की तरह' हिरासत में हैं। 28 घंटे बीत गए, आज भी वह अपराधियों की तरह हिरासत में हैं, वहीं किसानों को रौंदने वाले आजाद हैं। 

  • आप नेता संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर घटना की एक वीडियो शेयर की है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक गाड़ी किसानों को जबरन कुचली हुई गुजर गयी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान रास्ते पर मार्च निकाल रहे हैं फिर बीच में से अचानक गाड़िया निकलती है और कई लोगों को कुचलती हुई चली जाती है। 

  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी सर, आपकी सरकार ने मुझे बिना किसी आदेश और एफआईआर के पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।

  • हरियाणा में सोमवार देर रात हरियाणा बीकेयू प्रमुख गुरनाम सिंह चादुनी की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने शंभू टोल प्लाजा को जाम कर दिया। चादुनी, जिसे लखीमपुर खीरी के रास्ते में हिरासत में लिया गया था, को बाद में रिहा कर दिया गया।

  • राजनीतिक दलों और छात्र संगठनों के सदस्यों ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करने के लिए सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के पास और उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाते वक्त रास्ते में सीतापुर में हिरासत में ली गईं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा 28 घंटे बाद भी पुलिस अभिरक्षा में हैं। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को पीटीआई- को बताया कि वाद्रा समेत पांच नेताओं को हिरासत में लिए गए 28 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है। उन्होंने कहा,‘‘ वाद्रा को अब तक अपने वकीलों से मिलने नहीं दिया गया। किसी को 24 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस हिरासत में रखना ग़ैर क़ानूनी है, मगर प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।प्रशासन ने उन्हें हिरासत में लेने की कोई क़ानूनी वजह भी नहीं बतायी है।’’

 

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा का बड़ा सबूत! किसानों को कुचलती दिख रही हैं दो SUV, संजय सिंह ने ट्वीट किया वीडियो

 

लल्लू के मुताबिक वाद्रा ने साफ़ कहा है कि वह हिरासत से छूटते ही लखीमपुर खीरी जाकर शहीद किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगी। प्रियंका गाँधी के साथ पार्टी के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास और विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह भी हिरासत में हैं। लल्लू ने बताया कि द्वितीय वाहिनी पीएसी परिसर के बाहर इस वक्त बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं और हिरासत में लिए गए सभी नेताओं को छोड़ने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में वाद्रा की ग़ैर क़ानूनी हिरासत को लेकर बेहद आक्रोश है।

 

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वाद्रा अन्य नेताओं के साथ मृतक किसानों के परिजन से मुलाकात के लिए सोमवार तड़के लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुई थीं मगर रास्ते में सीतापुर में उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़