कांग्रेस का 'वोट चोरी' के खिलाफ हल्लाबोल: दिसंबर के दूसरे हफ्ते दिल्ली में विशाल रैली की तैयारी

Congress
ANI
अंकित सिंह । Nov 22 2025 11:17AM

कांग्रेस दिसंबर के दूसरे हफ़्ते में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के ख़िलाफ़ दिल्ली में एक रैली करेगी, जो 'वोट-चोरी' के आरोपों के देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान के बाद हो रही है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव आयोग के आचरण पर निराशा जताई और मतदाता सूची की अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।

कांग्रेस दिसंबर के दूसरे हफ़्ते में दिल्ली के रामलीला मैदान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के ख़िलाफ़ एक रैली आयोजित करेगी। यह रैली 'वोट-चोरी' के आरोपों के ख़िलाफ़ देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान के पूरा होने के बाद हो रही है, जिसके तहत पार्टी ने देश भर से पाँच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र किए थे। आज यहां उन बारह राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं, महासचिवों, प्रभारियों, सचिवों और वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई, जहाँ एसआईआर प्रक्रिया चल रही है। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की।

इसे भी पढ़ें: असम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने जुबिन गर्ग के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे। खड़गे ने बाद में कहा कि कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का "एसआईआर प्रक्रिया के दौरान आचरण बेहद निराशाजनक रहा है"। खड़गे ने कहा, "उसे तुरंत यह दिखाना होगा कि वह भाजपा के साये में काम नहीं कर रहा है और उसे भारत की जनता के प्रति अपनी संवैधानिक शपथ और निष्ठा याद है, न कि किसी सत्तारूढ़ दल के प्रति।"

कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव ने कहा कि 65 लाख वोट चुराए गए, लेकिन चुनाव आयोग ने इसकी जाँच शुरू नहीं की है। इसी वजह से देश भर की राजनीतिक पार्टियाँ रामलीला मैदान में जनसभा करने के लिए इकट्ठा हो रही हैं। राहुल गाँधी वहाँ देशवासियों को यह बताने जाएँगे कि हमारे देश में कितनी बेईमानी हो रही है और बाबासाहेब अंबेडकर का कितना अपमान हो रहा है, क्योंकि उनके दिए अधिकारों का पालन नहीं किया जा रहा है... लोगों को संविधान के उल्लंघन के ख़िलाफ़ एकजुट होना चाहिए... 'वोट चोर, गद्दी चोर' पर होने वाली सभा को सफल बनाना चाहिए... इस एनडीए सरकार को अपनी आँखें खोलनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में CM पद का घमासान जारी, डीके शिवकुमार का बड़ा बयान - 140 विधायक मंत्री बनने के योग्य

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि एसआईआर एक बहाना है। परिवार को हार से बचाने के लिए चुनाव आयोग को निशाना बनाया जा रहा है। यह वही कांग्रेस है जिसने महाराष्ट्र में एसआईआर का समर्थन किया था और इसे तुरंत लागू करने की माँग की थी, फिर भी बंगाल और बिहार में यह अलग रुख अपनाती है... फ़िलहाल, वे एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, लेकिन बिहार में एसआईआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कोई अपील या शिकायत दर्ज नहीं की गई है... यहाँ तक कि कांग्रेस के नेता भी वोट चोरी की इस कहानी पर विश्वास नहीं करते। तारिक अनवर और अन्य लोग इसका खंडन करते हुए दावा करते हैं कि टिकट चुराए गए थे, वोट नहीं। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को पहले अपने नेताओं और सहयोगियों को समझाना चाहिए। इस रैली में भी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई भी सहयोगी शामिल नहीं हो रहा है। कांग्रेस कह रही है, "वोट चोर, गद्दी चोर," लेकिन कांग्रेस के सहयोगी कह रहे हैं, "कांग्रेस चोर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़