कांग्रेस केवल कर रही है झूठ की राजनीति: भाजपा

Congress pursuing "politics of lies": BJP

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा नोटबंदी का विरोध समझा जा सकता है क्योंकि उसकी सरकार की ‘‘भ्रष्ट नीतियों’’ का मुकाबला प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सरकार द्वारा अब प्रयास की जा रही पारदर्शी अर्थव्यवस्था से है।

नयी दिल्ली। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा नोटबंदी का विरोध समझा जा सकता है क्योंकि उसकी सरकार की ‘‘भ्रष्ट नीतियों’’ का मुकाबला प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सरकार द्वारा अब प्रयास की जा रही पारदर्शी अर्थव्यवस्था से है। भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने जीएसटी की आलोचना करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते कहा कि उनके रूख में ‘‘पाखंड एवं दोमुंही बात की गंध’’ आती है क्योंकि उनकी पार्टी ने यह दावा किया है कि नयी कर प्रणाली की परिकल्पना उनकी थी

उन्होंने कांग्रेस पर ‘‘झूठ की राजनीति’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोगों के साथ छल कर रही है क्योंकि जीएसटी परिषद में लिये गये प्रत्येक निर्णय का उनकी राज्य सरकारें पक्ष रही हैं। राव ने कहा, ‘‘क्या राहुल गांधी नीत कांग्रेस का उसके नेतृत्व वाली सरकारों पर कोई नियंत्रण नहीं हैं। झूठ की राजनीति उन्हें बहुत दूर नहीं ले जाएगी और उन्हें प्रत्येक सार्वजनिक मंच पर बेनकाब कर देगी।’’

राहुल ने जीएसटी एवं नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आज अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा करने के एक साल पूरा होने पर ‘‘काला दिवस’’ मनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया। राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता काला धन के प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह समझा जा सकता है कि कांग्रेस नोटबंदी को पसंद नहीं करती क्योंकि सत्ता में रहने पर उनकी भ्रष्ट नीतियां पारदर्शी आर्थिक प्रणाली के खिलाफ हैं।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़