बेरोजगारी की समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने देश में बेरोजगारी की भयावह स्थिति के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मोदी सरकार इस वर्ष नौजवानों को रोजगार देने के वायदे को पूरा करेगी।

बलिया। केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने देश में बेरोजगारी की भयावह स्थिति के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मोदी सरकार इस वर्ष नौजवानों को रोजगार देने के अपने चुनावी वायदे को पूरा करेगी। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में नीतिकारों की गड़बड़ी के कारण मोदी सरकार के बनने के समय महज ढाई फीसदी हुनरमंद युवा रहे, इसके लिए कांग्रेस पूरी तरह जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में उन्हीं देशों ने विकास किया है, जिनके पास 70 फीसदी हुनरमंद लोग हैं और जिस देश में 65 फीसदी आबादी 35 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की हो, वहां यह स्थिति काफी चिंताजनक है। इसी को देखते हुए मोदी सरकार ने सबसे पहले हुनर पर जोर दिया। अब वर्ष 2016-17 में हम रोजगार पर जोर देंगे तथा इस मामले में किये गये वायदे को पूरा करते हुए आंकड़े को पार करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने जनता से कहा था कि यदि नीतीश व लालू की सरकार बनती है तो बिहार में फिर जंगलराज आ जायेगा। बिहार में जिस तरह विधायक रेप करते, हत्या की बात कहते नजर आ रहे हैं तथा डकैती, हत्या व लूट सरेआम हो रही है, उससे भाजपा की भविष्यवाणी सही साबित होने लगी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़