भाजपा आज कैराना हारी है, 2019 में हिंदुस्तान हारेगी: कांग्रेस

Congress target on BJP after kairana lost
[email protected] । May 31 2018 7:10PM

कांग्रेस ने उपचुनावों में ज्यादातर सीटों पर विपक्षी दलों की जीत को ‘भाजपा के साम्राज्य के अंत की शुरूआत’ करार दिया और दावा किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ‘आज कैराना हारी है और 2019 में हिंदुस्तान हारेगी।’

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उपचुनावों में ज्यादातर सीटों पर विपक्षी दलों की जीत को ‘भाजपा के साम्राज्य के अंत की शुरूआत’ करार दिया और दावा किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ‘आज कैराना हारी है और 2019 में हिंदुस्तान हारेगी।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से अधिकतर सीटें भाजपा के पास थीं। हमें खुशी है कि ज्यादातर जगहों पर कांग्रेस के उम्मीदवार या कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कामयाब रहे। जनादेश से स्पष्ट है कि जनता क्या चाहती है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ यह भाजपा के विश्वासघात को जनता का जवाब है। भाजपा के साम्राज्य के अंत की शुरूआत हो गई है।’’ 

प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘भाजपा सिर्फ मतों से नहीं हारी है, बल्कि उसकी नैतिक हार भी हुई है। प्रधानमंत्री जी ने मतदान से एक दिन पहले नौ किलोमीटर की सड़क का उद्घाटन किया और रोडशो किया। फिर बागपत में सभा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी जी ने सारी मर्यादाओं और प्रधानमंत्री पद की गरिमा ताक पर रख दी। उनको लग रहा था कि कैराना हारे तो हिंदुस्तान हार जाएंगे। यही होगा। वो आज कैराना हारे हैं और 2019 में हिंदुस्तान हारेंगे।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने कैराना और नूरपुर उपचुनावों के दौरान सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश की। इसके लिए जिन्ना को भी याद किया गया। लेकिन जनता ने भाजपा को जवाब दे दिया है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़