कांग्रेस ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर साधा निशाना

congress-targets-bjps-main-bhi-chowkidar-campaign
[email protected] । Mar 18 2019 9:04AM

भाजपा का ‘मैं भी चौकीदार’ हैशटैग सुबह से ट्वीटर पर चल रहा था और कांग्रेस ने इसका जवाब ‘चौकीदार चोर है’ हैशटैग से दिया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर रविवार को निशाना साधा और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि सच को नहीं बदला जा सकता तथा हर कोई यह कह रहा है कि- चौकीदार चोर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा के इस अभियान की शुरूआत की और अपने ट्विटर हैंडल पर ‘‘चौकीदार’’ शब्द जोड़ दिया। केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भी अपने-अपने हैंडल में इस शब्द को जोड़ा। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्री मोदी, आप प्रयास करते रह सकते हैं लेकिन सचाई को नहीं दबाया जा सकता।’

इसे भी पढ़ें: UP में अपना दल ने किया कांग्रेस से गठबंधन, दो सीटों पर लड़ेगी चुनाव

भाजपा का ‘मैं भी चौकीदार’ हैशटैग सुबह से ट्वीटर पर चल रहा था और कांग्रेस ने इसका जवाब ‘चौकीदार चोर है’ हैशटैग से दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं भी चौकीदार क्योंकि मैंने जो चौकीदार नियुक्त किया था, वह लापता है।’ उन्होंने मोदी के अच्छे दिनों के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे बताया गया है कि वह अच्छे दिन की तलाश में हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि पहले चोरी, फिर सीनाज़ोरी! पाँच साल तक-युवाओं के रोज़गार की चोरी, किसान की फ़सल के दाम की चोरी, दलितों के अधिकार की चोरी, महिलाओं की हिस्सेदारी की चोरी, व्यापारी पर नोटबंदी/जीएसटी से कारोबार की चोरी। क्योंकि, एक ही चौकीदार चोर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़