खट्टर सरकार के पांच साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने कुशासन करार दिया

congress-termed-five-year-tenure-of-khattar-government-as-misrule
[email protected] । Oct 20 2019 11:34AM

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि किसानों, श्रमिकों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं, दलितों और समाज के अन्य वर्ग के लोग भाजपा की ‘‘गलत नीतियों’’ से प्रभावित हुए हैं।

कैथल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को हरियाणा की भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल को ‘‘कुशासन’’ करार दिया। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के आखिरी दिन सुरजेवाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसे भाजपा सरकार ने ठगा नहीं हो।’’ उन्होंने कहा कि किसानों, श्रमिकों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं, दलितों और समाज के अन्य वर्ग के लोग भाजपा की ‘‘गलत नीतियों’’ से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में वे लूट, झूठ और समाज के बंटवारे में शामिल रहे हैं। हर वर्ग उनसे दुखी है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़