- |
- |
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के स्वास्थ्य आग्रह को बताया नौटंकी भरा इवेंट
- दिनेश शुक्ल
- अप्रैल 7, 2021 18:24
- Like

कांग्रेस नेता ने कहा कि लाखों रुपये खर्च कर, पूरी सरकारी मशीनरी को ठप कर, शिवराज जी ने इस स्वास्थ्य आग्रह के मंच का उपयोग सिर्फ अपनी कई दिन पुरानी घोषणाओं को फिर से करने के लिए किया? बड़ा शर्मनाक है कि एक वर्ष बाद भी शिवराज जी समाधान की बजाय सुझाव माँग रहे हैं?
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य आग्रह को नौटंकी भरा इवेंट बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना महामारी के इस विकट,भीषण संकटकाल में जनता को भगवान भरोसे छोड़, चुनौतियों का सामना करने की बजाय, ज़मीनी मैदान छोडक़र मिंटो हॉल में 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह पर बैठ गये?
लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट वीडियो
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य आग्रह के समापन पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अंतिम विकल्प के रूप में करेंगे लॉकडाउन का उपयोग
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को बड़ी उम्मीद थी कि लाखों खर्च कर किए जाने वाले इस "स्वास्थ्य आग्रह " से इस महामारी में प्रदेश को कुछ लाभ मिलेगा, प्रदेशवासियों का भला होगा, अस्पतालों में इलाज के लिए बेड उपलब्ध होंगे, गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग को लेकर कोई कठोर निर्णय होंगे, ऑक्सीजन एवं कोरोना के इलाज में लगने वाली दवाइयों की कमी को दूर करने को लेकर कोई ठोस कार्य योजना का ऐलान होगा लेकिन खोदा पहाड़ निकली चुहिया?
इसे भी पढ़ें: नशे में धुत भाजपा नेत्री के बेटे ने कार से मारी लोगों को टक्कर, इंदौर में मामला दर्ज
कांग्रेस नेता ने कहा कि लाखों रुपये खर्च कर, पूरी सरकारी मशीनरी को ठप कर, शिवराज जी ने इस स्वास्थ्य आग्रह के मंच का उपयोग सिर्फ अपनी कई दिन पुरानी घोषणाओं को फिर से करने के लिए किया? बड़ा शर्मनाक है कि एक वर्ष बाद भी शिवराज जी समाधान की बजाय सुझाव माँग रहे हैं? उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की दर पहले ही कम हो चुकी है, चेस्ट स्कैन की दर पहले ही कम हो चुकी है, छत्तीसगढ़ की बसों को बैन करने का निर्णय हो चुका है, बेड बढ़ाने की बात पहले ही की जा चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री ने अपनी सारी पुरानी घोषणाओं को इकट्ठा कर इस स्वास्थ्य आग्रह के मंच से वापस उन्हीं घोषणाओं का दोहरा दिया?
इसे भी पढ़ें: पहले अपने मंत्रियों को मास्क पहनना सिखाएं मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज
नरेन्द्र सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि शायद 24 घंटे का यह स्वास्थ्य आग्रह प्रदेश के घोषणा वीर मुख्यमंत्री द्वारा अपनी पुरानी घोषणाओं को फिर से करने के लिए ही किया गया था, क्योंकि इस स्वास्थ्य आग्रह से प्रदेश को कोई लाभ नहीं हुआ। इस कोरोना महामारी में कोरोना पर नियंत्रण के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं हुए, यह सिर्फ एक इवेंट बनकर रह गया? बेहतर होता कि अपनी पुरानी घोषणाओं को मुख्यमंत्री जी ऐसे ही दोहरा देते ताकि प्रदेश के खजाने पर इस स्वास्थ्य आग्रह से पड़ा लाखों रुपये का खर्च बच जाता और इन लाखों रुपये से कई गरीबों का मुफ़्त इलाज हो जाता लेकिन एक नौटंकी भरा इवेंट आयोजित कर, लाखों रुपये खर्च कर शिवराज सिंह जी ने यह बता दिया कि उनमें कोई संवेदनशीलता बची नहीं है और उनकी प्रचार की भूख अभी भी समाप्त नहीं हुई है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
Related Topics
स्वास्थ्य आग्रह नौटंकी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोरोना संक्रमण नरेन्द्र सलूजा मुफ्त इलाज घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज Health urges Nautanki Madhya Pradesh Congress Committee Corona infection Narendra Saluja free treatment Declavir Chief Minister Shivraj Singh Chauhan MP News Hindi MP News

सब्सक्राइब न्यूज़लेटर
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept