राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को रिहा करने के फैसले को चुनौती देगी कांग्रेस, SC में दायर करेगी पुनर्विचार याचिका

supreme court
ANI
अंकित सिंह । Nov 21 2022 3:09PM

खबर के मुताबिक कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ एक बार फिर से पुनर्विचार याचिका दायर करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने कहा है कि वह राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई को चुनौती देने के लिए एक नया समीक्षा आवेदन दायर करेगी।

राजीव गांधी के हत्या के दोषियों को पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के दोषियों को रिहा करने का फैसला दिया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। अब खबर के मुताबिक कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ एक बार फिर से पुनर्विचार याचिका दायर करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने कहा है कि वह राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई को चुनौती देने के लिए एक नया समीक्षा आवेदन दायर करेगी। वहीं, इससे पहले केंद्र ने भी राजीव गांधी हत्या मामले में नलिनी श्रीहरन सहित छह दोषियों को रिहा करने के 11 नवंबर के आदेश के खिलाफ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका दायर की थी। 

इसे भी पढ़ें: Yes, Milord! जबरन धर्मांतरण देश के लिए खतरा, हादसों के केस में भविष्य में मुआवजा, इस हफ्ते के कोर्ट के कुछ खास जजमेंट/ऑर्डर

कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने साफ तौर पर इसे अस्वीकार्य बताया था और कहा कि आप पूरी तरह से गलत है। जयराम रमेश की ओर से जो बयान आया है उसके मुताबिक उन्होंने कहा था कि पूर्व पीएम राजीव गांधी के शेष हत्यारों को मुक्त करने का SC का निर्णय अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस इसकी आलोचना करती है और इसे पूरी तरह से अक्षम्य मानती है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट ने भारत की भावना के अनुरूप काम नहीं किया। शीर्ष अदालत ने 11 नवंबर को नलिनी श्रीहरन सहित छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया था। न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा अपराधियों की सजा में छूट की सिफारिश के आधार पर यह आदेश दिया था।

इसे भी पढ़ें: तलोजा जेल से शिफ्ट होंगे एक्टिविस्ट गौतम नवलखा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NIA की याचिका

वहीं, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया था कि सरकार इस मामले में जानबूझकर उदासीन बनी रही। उन्होंने ट्वीट किया था राजीव गांधी की हत्या के दोषियों के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का केंद्र सरकार का फैसला देर से जागने का मामला है। भाजपा सरकार इस मामले को लेकर जानबूझकर उदासीन बनी रही है। जब सभी लोग बाहर आ गए तो फिर अदालत का दरवाजा खटखटाने का क्या मतलब है? केंद्र सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों की समय-पूर्व रिहाई के आदेश पर पुनर्विचार के लिए बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़