Women's Reservation पर सरकार को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेगी

Women Reservation
ANI

पार्टी के नेताओं के मुताबिक, रंजीत रंजन भुवनेश्वर में, अलका लांबा जयपुर में, अमी याग्निक मुंबई में, रागिनी नायक रांची में और शमा मोहम्मद श्रीनगर में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेंगी।

कांग्रेस सोमवार को देश के 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेगी, जिसमें 21 महिला नेता महिला आरक्षण के मुद्दे पर ‘‘केंद्र सरकार को बेनकाब’’ करेंगी। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि सांसद रजनी पाटिल अहमदाबाद में, तो महिला कांग्रेस प्रमुख नेट्टा डिसूजा हैदराबाद में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेंगी। पार्टी के नेताओं के मुताबिक, रंजीत रंजन भुवनेश्वर में, अलका लांबा जयपुर में, अमी याग्निक मुंबई में, रागिनी नायक रांची में और शमा मोहम्मद श्रीनगर में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेंगी।

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि 21 महिला नेता 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेंगी। खेड़ा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘(प्रेस कॉन्फ्रेंस का) एजेंडा-महिला आरक्षण के नाम पर मोदी सरकार के धोखे को उजागर करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़