Telangana में सरकार में आने पर पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी कांग्रेस: सुक्खू

Sukhwinder Singh Sukhu
प्रतिरूप फोटो
ANI
सुक्खू ने यहां कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार मानवीय पहल के साथ हिमाचल के 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस के तहत लाई है।

हैदराबाद। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आई तो सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करेगी। सुक्खू ने यहां कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार मानवीय पहल के साथ हिमाचल के 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस के तहत लाई है।

इसे भी पढ़ें: Odisha में दिन के समय गर्मी का प्रकोप जारी, बाद में आंधी की मार

उन्होंने कहा कि तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें बताया है कि राज्य में पार्टी सत्ता में आई तो ओपीएस को लागू किया जाएगा। सुक्खू ने कहा, ‘‘जिस तरह हमने हिमाचल प्रदेश में ओपीएस को लागू किया, उसी तरह आने वाले समय में हम तेलंगाना में भी सत्ता में आने पर इसे लागू करेंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़