बांग्लादेशी मुसलमानों को कांग्रेस नहीं दे पाएगी आपकी आधी सम्पतिः योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath
ANI
अजय कुमार । May 21 2024 3:55PM

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक 11 राज्यों में चुनाव प्रचार में जाने का अवसर मिला। समर्थकों से सवाल करते हुए बोले पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है कि फिर एक बार.... भीड़ से आवाज आई मोदी सरकार। फिर बोले अबकी बार...भीड़ से आवाज आई 400 पार।

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मई को बलरामपुर में आयोजित जनसभा में सपा-कांग्रेस गठबंधन दल पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के कारनामों को देखो, इनसे पूछा गया कि गरीबी कैसे एक झटके में खत्म करेंगे, तो बोले कि विरासत टैक्स लगा कर। आपकी आधी संपत्ति हड़पकर बांग्लादेश के मुस्लिम घुसपैठियों को देने का काम करेंगे, लेकिन आपको चिंता करने की बात नहीं है, भाजपा ऐसा करने नहीं देगी। औरंगजेब की कहानी सुनाते हुए योगी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग औरंगजेब का जजिया टैक्स लगाना चाहते है। कहा कि औरंगजेब इतना आतताई था कि कोई मुसलमान भी अपने बच्चों का नाम औरंगजेब नहीं रखता है। उसने अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर तोड़ा। हमेशा उसने हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया। लगता है कि सपा और कांग्रेस के लोगों में औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है। देश हमारा है।

इसे भी पढ़ें: Sixth phase Lok Sabha elections in UP: देश को तीन पीएम, कई सीएम देने वाली सीटों पर 25 मई को होगा मुकाबला

योगी ने कहा कि अब तक 11 राज्यों में चुनाव प्रचार में जाने का अवसर मिला। समर्थकों से सवाल करते हुए बोले पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है कि फिर एक बार.... भीड़ से आवाज आई मोदी सरकार। फिर बोले अबकी बार...भीड़ से आवाज आई 400 पार। योगी ने कहा यही नारा पूरे देश में गूंज रहा है। इंडी गठबंधन के लोग घबरा गए हैं। जनता कह रही है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। यहां सम्मान, सुरक्षा और गरीब कल्याण भी है। बलरामपुर में थारू संस्कृति को पुनर्जीवित किया गया है। थारू संग्रहालय बना है। देवीपाटन राज्य विश्वविद्यालय भी मिल चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़