BJP के खिलाफ विपक्षी एकजुटता के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी कांग्रेस: चांडी

Congress will play an active role for opposition solidarity against BJP: Chandy
[email protected] । Jun 7 2018 3:33PM

उन्होंने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश में जो नेता कुछ गलतफहमियों की वजह से पार्टी छोड़ चुके हैं उनको वापस आना चाहिए और पार्टी को मजबूत करना चाहिए, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

नयी दिल्ली। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी ने आज आंध्र प्रदेश के लिए प्रभारी महासचिव का पदभार संभाला और कहा कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए देश में विपक्षी एकजुटता की जरूरत है और उनकी पार्टी इसके लिए सक्रियता से काम करेगी। हाल ही में दिग्विजय सिंह के स्थान पर आंध प्रदेश का प्रभारी नियुक्ति किए गए चांडी ने कहा, ‘‘भाजपा का मुकाबला करने के लिए देश में विपक्षी एकता की जरूरत है और हम यह काम बहुत सक्रियता से करेंगे।’’ 

उन्होंने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश में जो नेता कुछ गलतफहमियों की वजह से पार्टी छोड़ चुके हैं उनको वापस आना चाहिए और पार्टी को मजबूत करना चाहिए, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। चांडी ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस का हमेशा समर्थन किया है। मैं इस महत्वपूर्ण समय पर राज्य के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत करूंगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़