जम्मू-कश्मीर में पार्टी में नयी जान फूंकने के लिए कांग्रेस जन संपर्क अभियान शुरू करेगी

congress
प्रतिरूप फोटो
ANI

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा क्योंकि पार्टी 32 सीटों पर चुनाव लड़ी और केवल छह सीटें ही जीत सकी जिनमें से पांच कश्मीर में और एक जम्मू में हैं।

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने पूरे वर्ष हर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर जमीनी स्तर पर संगठन का आधार फिर से बनाने का निर्णय लिया है। पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि इस आशय का निर्णय पार्टी की एक दिवसीय बैठक में लिया गया जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी भरतसिंह सोलंकी, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) केअध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और एआईसीसी महासचिव जी ए मीर सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल नेताओं ने पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनावों, संगठनात्मक मामलों और पार्टी को मजबूत बनाने, उसमें नया जोश भरने तथा उसका कायाकल्प करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा क्योंकि पार्टी 32 सीटों पर चुनाव लड़ी और केवल छह सीटें ही जीत सकी जिनमें से पांच कश्मीर में और एक जम्मू में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़