ओडिशा के मुख्यमंत्री के आवास के पास प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंडे, टमाटर फेंके

Odisha CM
ANI

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के आवास की ओर अंडे और टमाटर फेंके। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को कवर करने के लिए वहां गए कुछ पत्रकार अंडे और टमाटर के हमले का शिकार हो गए।

ओडिशा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के आवास का घेराव करने का प्रयास करते समय पुलिस के साथ झड़प के बाद अंडे और टमाटर फेंके। पुलिस ने यह जानकारी दी।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत पात्रा के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने राज्य में महिलाओं और दलितों के खिलाफ कथित रूप से बढ़ते अत्याचारों के विरोध में पोस्टर और बैनर लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च निकाला।

उन्होंने राज्य की महिलाओं और दलितों की रक्षा करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए मुख्यमंत्री माझी के इस्तीफे की मांग की। हालांकि, जब युवा कांग्रेस समर्थकों को मुख्यमंत्री आवास के पास इकट्ठा होने से रोका गया तो उनकी वहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के आवास की ओर अंडे और टमाटर फेंके। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को कवर करने के लिए वहां गए कुछ पत्रकार अंडे और टमाटर के हमले का शिकार हो गए। पुलिस ने युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़