MVA सरकार के दौरान फडणवीस को गिरफ्तार करने की थी साजिश, परमबीर सिंह का बड़ा खुलासा, BJP नेता की भी आई प्रतिक्रिया
परमबीर सिंह ने आगे कहा कि उस मामले में न केवल मुझे फंसाने और गिरफ्तार करने के निर्देश थे, बल्कि तत्कालीन विपक्ष के नेता और वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी फंसाने के निर्देश थे।
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने नया दावा किया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। एक बयान में परमबीर सिंह ने कहा कि मेरे संज्ञान में बहुत ही चौंकाने वाली बातें आई हैं कि न केवल मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए और उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की। एक विशेष मामले में - 'अर्बन लैंड सीलिंग' (ULC) केस, उस मामले में, IO (जांच अधिकारी) सरदार पाटिल थे, जो उस समय ACP थे, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सिंह ने दावा किया कि उन्हें सीधे संजय पांडे से निर्देश मिल रहे थे, जिन्हें अनिल देशमुख, शरद पवार और उद्धव ठाकरे से निर्देश मिल रहे थे।
इसे भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल', जमानत पर बोले सिसोदिया, भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं
परमबीर सिंह ने आगे कहा कि उस मामले में न केवल मुझे फंसाने और गिरफ्तार करने के निर्देश थे, बल्कि तत्कालीन विपक्ष के नेता और वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी फंसाने के निर्देश थे। एक और बहुत ही चौंकाने वाली बात जो मेरे पास मौजूद सबूतों से मेरे संज्ञान में आई है, वह यह है कि उस ULC केस में एकनाथ शिंदे को फंसाने और गिरफ्तार करने के निर्देश थे। निर्देश सीधे संजय पांडे से सरदार पाटिल को उनके वरिष्ठ अधिकारी के कहने पर दिए गए थे, जिनका मैंने पहले ही नाम लिया है।
इसे भी पढ़ें: उद्धव दिल्ली से खाली हाथ लौटे, मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर नहीं मिला भरोसा : भाजपा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस पर कहा कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के दौरान झूठे मामले बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की साजिश रची गई थी। लेकिन हम उस समय इन सभी साजिशों को उजागर करने में सफल रहे। हमने सीबीआई को इसके वीडियो सबूत भी दिए। उन्होंने दावा किया कि आज भी हमारे पास इसके कई वीडियो सबूत हैं। एमवीए के दौरान कुछ अधिकारियों को मेरे, गिरीश महाजन, प्रवीण दारेककर जैसे हमारे कई नेताओं को जेल में डालने का ठेका दिया गया था, कुछ अधिकारियों ने इसे लिया भी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि उस समय कई अधिकारी ऐसे थे जो ऐसे मामले बनाने से इनकार कर देते थे।
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "During the Mahavikas Aghadi (MVA) government, a conspiracy was hatched to arrest me by making false cases. But we were successful in exposing all these conspiracies at that time. We also gave video proof of this to the CBI. Even… https://t.co/QZANkREwsC pic.twitter.com/JIDQ1aWv5L
— ANI (@ANI) August 10, 2024
अन्य न्यूज़