आप का आरोप: इमरान हुसैन पर हमले की ‘साजिश’ LG हाउस पर रची गई

Conspiracy to attack Delhi minister hatched at LG House, says aap
[email protected] । Feb 28 2018 8:58AM

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन पर हमले की ‘साजिश’ रचने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश और आईएएस एसोसिएशन पर आरोप लगाया।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन पर हमले की ‘साजिश’ रचने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश और आईएएस एसोसिएशन पर आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार भी दिल्ली सरकार के काम का बहिष्कार करने के लिए आईएएस एसोसिएशन का समर्थन कर रही है।

गत 19 और 20 फरवरी की दरम्यानी रात में आप विधायकों प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान द्वारा मुख्य सचिव पर कथित रूप से हमला किये जाने के बाद आईएएस एसोसिएशन दिल्ली सरकार के कामकाज का बहिष्कार किये हुए है। आप की दिल्ली इकाई के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया, ‘दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन पर 20 फरवरी को हुआ शारीरिक हमला पूर्व नियोजित था और इसकी साजिश एलजी हाउस पर उपराज्यपाल, मुख्य सचिव और आईएएस एसोसिएशन ने रची थी।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़