500 लोगों को रोटी पर थूककर खिला रहा था रसोइया, गाजियाबाद के ढाबे से वायरल हुआ घिनौना वीडियो, पुलिस ने की कार्रवाई

rotis
प्रतिरूप फोटो
pixabay.com ( Free for use under the Pixabay)
रेनू तिवारी । Jan 9 2026 12:06PM

गाजियाबाद में बृहस्पतिवार शाम को सड़क किनारे एक ढाबे में खाना बनाने वाले रसोइये को गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया पर रसोइये का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह चपाती बनाने से पहले कथित तौर पर आटे पर थूकता नजर आ रहा है।

गाजियाबाद में एक परेशान करने वाली घटना सामने आई, जब एक कस्टमर ने एक लोकल खाने की दुकान पर ब्रेड बनाते समय गंदगी देखी। बाद में "चिकन पॉइंट" के नाम से पहचानी गई यह दुकान तब चर्चा में आ गई, जब एक वीडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर उसका एक स्टाफ रोटी बनाने से पहले उस पर थूकता हुआ दिख रहा था। यह दुकान दुहाई, मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन इलाके में रैपिड रेल पिलर नंबर 750 के पास है।

इसे भी पढ़ें: Shattila Ekadashi 2026 Date: कब रखा जाएगा षटतिला एकादशी का व्रत? जानें पूजा का Shubh Muhurat और तिल के 6 प्रयोग

भास्कर इंग्लिश की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम 2 जनवरी को हुई, जब कस्टमर हर्ष चौधरी अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट गए और रोटी बनते समय कुछ अजीब हरकत देखी। उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें वर्कर, जिसकी पहचान बाद में जावेद अंसारी के रूप में हुई, रोटी को कथित तौर पर गलत तरीके से हैंडल कर रहा था, जिसके बाद उसने उसे तंदूर ओवन में डाला। 

इसे भी पढ़ें: Pravasi Bharatiya Divas 2026: हर साल 09 जनवरी को मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस, जानिए इतिहास

गाजियाबाद में बृहस्पतिवार शाम को सड़क किनारे एक ढाबे में खाना बनाने वाले रसोइये को गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया पर रसोइये का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह चपाती बनाने से पहले कथित तौर पर आटे पर थूकता नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि यह घटना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ रोड पर वर्धमान पुरम पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर हुई। पुलिस के मुताबिक, कुछ ग्राहकों ने रसोइये को आटे और चपातियों पर थूकते हुए देखा और इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया मंच पर खूब प्रसारित हुआ।

वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रसोइये की पहचान मुरादनगर कस्बे के रहने वाले जावेद अंसारी के रूप में हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त (कविनगर) सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ‘चिकन पॉइंट’ ढाबे का मालिक वसीम नामक व्यक्ति है।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के समय मालिक दुकान पर मौजूद था या नहीं। एसीपी ने कहा कि पुलिस ढाबे के लाइसेंस की वैधता की भी जांच कर रही है और घटना में मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि ढाबे के मालिक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई के लिए मामले की रिपोर्ट खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभागों को भेज दी गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़