महाराष्ट्र में कोरोना 4,930 नए मामले, 95 और लोगों की मौत

corona in maharashtra

बयान में कहा गया है कि अब तक 16,91,412 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 89,098 है। अब तक 1,09,15,683 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,930 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर18,28,826 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 95 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,246 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 6,290 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। बयान में कहा गया है कि अब तक 16,91,412 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 89,098 है। अब तक 1,09,15,683 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़