ओडिशा में कोरोना के मामले 90,000 के पार, 3,384 नए केस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 27 2020 2:26PM
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 90,986 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नए मामले सभी 30 जिलों में सामने आए। जबकि सात लोगों की मौत चार जिलों में हुई।
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 3,384 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 90,000 के आंकड़े को पार कर गई।वहीं, सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 448 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 90,986 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नए मामले सभी 30 जिलों में सामने आए। जबकि सात लोगों की मौत चार जिलों में हुई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 2,128 मामले पृथक-केन्द्रों और अन्य 1,256 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने से महामारी की चपेट में आए। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 27,672 लोगों का इलाज जारी है और 62,813 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।3,384 new #COVID19 positive cases, 3,343 recoveries and 7 deaths have been reported in Odisha. Total number of cases now at 90,986 including 27,672 active cases, 62,813 recoveries and 448 deaths: State Health Department
— ANI (@ANI) August 27, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़