भोपाल में 12 से 19 अप्रैल सुबह तक कोरोना कर्फ्यू, रोजमर्रा के चीजों की गतिविधियां रहेंगी चालू

bhopal
निधि अविनाश । Apr 12 2021 7:16PM

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि भोपाल में लग रहे इस कर्फ्यू के बीच रोजमर्रा के चीजों की गतिविधियां चालू रहेंगी। इसमें अन्य राज्यों और जिलों में माल तथा सेवाओं का आवागमन, अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं, केमिस्ट, किराना दुकान, होम डिलीवरी, पेट्रोल पंप, ATM, बैंक, दूध और सब्जी की दुकानों को छूट रहेगी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में भी अब 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने बयान में कहा कि, "भोपाल में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है। कल 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा"

क्या रहेगा बंद और क्या खुला रहेगा?

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि भोपाल में लग रहे इस कर्फ्यू के बीच रोजमर्रा के चीजों की गतिविधियां चालू रहेंगी। इसमें अन्य राज्यों और जिलों में माल तथा सेवाओं का आवागमन, अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं, केमिस्ट, किराना दुकान, होम डिलीवरी, पेट्रोल पंप, ATM, बैंक, दूध और सब्जी की दुकानों को छूट रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़