कोरोना इमरजेंसी, वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

coronavirus
अभियन आकाश । Mar 19 2020 5:29PM

दिल्ली के सभी रेस्टोरेंटलगातार बढ़ते मामलों से सतर्क सरकार एक के बाद एक एहतियाती कदम उठा रही है। पहले विदेशी नागरिकों को जारी वीजा रद्द कर दिए गए, वहीं अब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक लगा दी है। दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद रहेंगे, लोग रेस्टोरेंट से सिर्फ खाना पैक करा सकेंगे।

कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर दुनियाभर के देश व सरकारें भारत की तारीफ कर रहे हैं। 135 करोड़ के इस देश में कोरोना वायरस के अब तक 178 मामले सामने आए हैं। ये भारत की कुल आबादी का 0.00001 प्रतिशत है। जबकि अमेरिका जैसे देश में साढ़े चार हजार,  इटली में 28 हजार और स्पेन में 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: 31 मार्च तक बंद रहेंगे रेस्टोरेंट, केजरीवाल बोले- वर्क फ्राम होम की सुविधा दें प्राइवेट कंपनियां

लगातार बढ़ते मामलों से सतर्क सरकार एक के बाद एक एहतियाती कदम उठा रही है। पहले विदेशी नागरिकों को जारी वीजा रद्द कर दिए गए, वहीं अब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक लगा दी है। ये रोक 22 मार्च से अगले एक हफ्ते के लिए जारी रहेगी। साथ ही सरकार ने 65 साल के बुजुर्ग और 10 साल तक के बच्चों को घर पर ही रहने की नसीहत दी है। इसके अलावा रेलवे और विमानों में मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया गया है, ताकि लोग कम से कम यात्रा करें और कोरोना के फैलने का खतरा कम रहे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से ओलंपिक पर संकट, साल के अंत तक हो सकता है स्थगित

दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट बंद 

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों से घर से ही काम कराने पर जोर देने की अपील की साथ ऐलान किया कि दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद रहेंगे, लोग रेस्टोरेंट से सिर्फ खाना पैक करा सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने अपने 50% कर्मचारियों को घर से काम करने का दिया आदेश

किस चीज में कितनी देर टिकेगा कोरोना

कार्डबोर्ड- 24 घंटा

प्लास्टिक- 3 दिन

स्टेनलेस स्टील- 3 दिन

हवा- 3 घंटा 

कॉपर- 4 घंटा

पॉलिथिन- 16 घंटा 

शीशे- 4 घंटे

रबड़- 8 घंटे 

  • दुनिया में अब तक 9020 लोगों की मौत हुई।
  • यूरोप में कोरोना से अब तक 4134 लोगों की मौत हुई।
  • एशिया में कोरोना से अब तक 3416 लोगों की मौत हुई।
  • भारत में कोरोना से चार मौत। 

इसे भी पढ़ें: जानिए कोरोना वायरस से दुनियाभर में कितने लोगों की हुई मौत

कोरोना के स्टेज

स्टेज-1

प्रभावित इलाकों से दूसरे इलाके में पहुंचता है।

स्टेज-2

पाजिटिव मामलों से स्थानीय स्तर पर फैलता है।

स्टेज-3 

जब स्थानीय स्तर से बड़े इलाके में फैलता है।

स्टेज-4

जब वायरस का संक्रमण महामारी बन जाता है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से मची अफरा तफरी, सिख को सुपरमार्केट से धक्का दे कर किया बाहर

कोरोना से बचने का तरीका

अपने घर में सतहों को साफ और कीटाणुरहित करें।

20 सेकंड के लिए अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं, खासकर आपकी नाक बहने, खांसने या छींकने के बाद; टॉयलेट का उपयोग करने के बाद; भोजन करने या तैयार करने से पहले; जानवरों या पालतू जानवरों के संपर्क के बाद।

खांसी या छींक आने पर अपने मुंह और नाक को टिसु पेपर से ढक लें।

इस्तेमाल किए गए टीसु पेपर को डस्टबिन में फेकें।

बिना हाथ धोए आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।

आपको अपने घर में अन्य लोगों या पालतू जानवरों के साथ बर्तन, पीने के गिलास, कप, खाने के बर्तन, तौलिए या बिस्तर साझा नहीं करना चाहिए।

उन सतहों को साफ करें जिन पर खून, मल या शरीर के तरल पदार्थ हो सकते हैं।

रेस्पिरेटरी यानी सांस से जुड़ी बीमारी के लक्षण किसी में दिखें तो उससे दूर ही रहें।

जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है वहां यात्रा करने से बचें।

पब्लिक प्लेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।

 कोरोना वायरस हेल्पलाइन  नंबर

 

नोटः सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 011-23978046

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़