बिहार में कोरोना विस्फोट, सीएम नीतीश के जनता दरबार में पहुंचे 7 संक्रमित, नई पाबंदियों के मिल रहे संकेत

CM Nitish
अंकित सिंह । Jan 3 2022 6:09PM

खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जिस रफ्तार से कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दिशानिर्देश से 5 जनवरी तक लागू रहेंगे। लेकिन जब 4 जनवरी को अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा होगी तो मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए नया आदेश जारी किया जाएगा।

बिहार में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कोरोनावायरस के तेज होती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को होने वाले इस से बैठक के में पाबंदियों को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इन सबके बीच खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साप्ताहिक जनता दरबार में पहुंचे 7 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 6 लोग बिहार के हैं। इसके साथ ही खानपान की व्यवस्था में लगा एक कर्मी भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। इसी के बाद से संकेत मिलने लगे हैं कि बिहार में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती है।

खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जिस रफ्तार से कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दिशानिर्देश से 5 जनवरी तक लागू रहेंगे। लेकिन जब 4 जनवरी को अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा होगी तो मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए नया आदेश जारी किया जाएगा। हालांकि उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि समाज सुधार अभियान के तहत मंगलवार को वह गया का दौरा करेंगे और निर्धारित कार्यक्रमों के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि पटना और गया में अचानक के कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि हुई है। पटना के एनएमसीएच अस्पताल में 84 डॉक्टर रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।

इसे भी पढ़ें: बिहार का प्रथम जीनोम अनुक्रमण केंद्र शुरू, ओमीक्रोन के मामलों का पता लगाने में मिलेगी मदद

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गया जिले में अपने गांव में सुरक्षित हैं। रिजवान ने कहा कि मांझी कुछ समय से अस्वस्थ हैं। रविवार को उन्होंने अपने परिवार के करीबी सदस्यों और निजी सचिव के साथ जांच कराई। कुल 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिजवान ने बताया कि मांझी (77) के अलावा, जिन लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आई है उनमें उनकी पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, पुत्रवधू दीपा मांझी और निजी सचिव गणेश पंडित शामिल हैं। दीपा मांझी के पति संतोष सुमन हैं,जो राज्य में नीतीश कुमार सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़