दिल्ली मेट्रो पर पड़ी कोरोना की मार, कर्मचारियों के भत्तों और लाभ में 50 फीसदी की कटौती

Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो रेल निगम को 22 मार्च से कोविड-19 परिस्थतियों की वजह से सेवा बंद करने के बाद से करीब 1,300 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। डीएमआरसी की ओर से कर्मचारियों को जारी आंतरिक आदेश कहा गया है, कि लाभ और भत्तों में अगस्त, 2020 से 50 फीसदी तक की कटौती की जाएगी।’’

नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं का परिचालन बंद होने से ‘विपरित वित्तीय दिक्कतों का सामना कर रहे दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने कर्मचारियों के भत्ते और लाभों में 50 फीसदी तक कमी करने का निर्णय लिया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा मंगलवार को जारी आंतरिक आदेश से यह जानकारी मिली। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम को 22 मार्च से कोविड-19 परिस्थतियों की वजह से सेवा बंद करने के बाद से करीब 1,300 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: लोन का भुगतान करने के लिए दिल्ली मेट्रो के पास नहीं है पैसा, केंद्र ने मदद से किया इनकार

डीएमआरसी की ओर से कर्मचारियों को जारी आंतरिक आदेश के अनुसार यह कदम ‘‘ मेट्रो सेवाओं का परिचालन नहीं होने की वजह से पैदा हुई गंभीर वित्तीय स्थिति के मद्देनजर उठाया गया है।’’ आदेश में कहा गया है, ‘‘ यह निर्णय लिया गया है कि लाभ और भत्तों में अगस्त, 2020 से 50 फीसदी तक की कटौती अगले आदेश तक के लिए की जाएगी।’’ डीएमआरसी में करीब 14,500 कर्मचारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़