मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीज आत्महत्या करने अस्पताल की छत से कूदा

 commit suicide hospital in Gwalior
दिनेश शुक्ल । Aug 10 2020 9:33PM

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित यह मरीज बाथरूम की खिड़की से कूदा था और उसने इसके पहले अपने हाथ की नस भी काट ली थी। शनिवार के दिन इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। मरीज के आत्महत्या करने की यह घटना सोमवार दोपहर बाद की बताई जा रही है।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की है। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की दूसरी मंजिल यह कोरोना पॉजिटिव मरीज नीचे कूद गया, जिससे उसके हाथ में चोट आई है। मौत को गले लगाने के लिए अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदे इस मरीज को तुरंत उठाकर ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, जहां उसकी सर्जरी की गई। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित यह मरीज बाथरूम की खिड़की से कूदा था और उसने इसके पहले अपने हाथ की नस भी काट ली थी। शनिवार के दिन इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। मरीज के आत्महत्या करने की यह घटना सोमवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार फिर लेगी बाजार से कर्ज, सत्ता सम्हालने के बाद से कर्ज लेने का सिलसिला जारी

आत्महत्या की कोशिश करने वाले  ग्वालियर के तारागंज निवासी 40 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की 8 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी। जिसके बाद उसे  जेएएच अस्पताल के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह किडनी की बीमारी से पहले से पीड़ित था। उसने सोमवार को पहले अपने हाथ ही नस काटी और अस्पताल में बाथरूम की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी है। अस्पताल की जिस खिड़की से यह मरीज कूदा वहाँ में खून के धब्बे दिखाई दिए। वह टीन शेड पर गिरा, जिससे उसका एक हाथ टूट गया, सिर में भी चोंटें आई हैं। हालंकि अस्पताल प्रबंधन से घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डिप्रेशन में चला गया था। इसलिए उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। ग्वालियर में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई हैं। यहां पर लगातार संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़