गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले 90 हजार के पार, 17 और मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 27 2020 10:13AM
विभाग ने बयान जारी कर बताया कि बुधवार को 1,047 मरीजों को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 72,308 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अहमदाबाद। गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,197 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 90,139 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग के मुताबिक कोविड-19 के 17 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ मृतकों की संख्या 2,947 हो गई है।
विभाग ने बयान जारी कर बताया कि बुधवार को 1,047 मरीजों को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 72,308 मरीज ठीक हो चुके हैं। बयान के अनुसार कि राज्य में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 80.22 फीसदी है। वहीं, राज्य की राजधानी अहमदाबाद में संक्रमण के 163 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 30,682 पहुंच गया जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,697 हो गई।#GujaratCoronaUpdate
— PIB in Gujarat (@PIBAhmedabad) August 26, 2020
▪️ #Gujarat માં આજે #COVID19 ના 1197 નવા કેસ, 17 લોકોનાં મોત નીપજ્યાં અને 1047 લોકો સાજા થયા
▪️ #Surat જિલ્લામાં આજે 253, #Ahmedabad જિલ્લામાં 163, #Vadodara જિલ્લામાં 124 નવા કેસ નોંધાયા
▪️ રાજ્યમાં કુલ મૃત્યુઆંક 2947, રાજ્યમાં કુલ 72, 308 લોકો સાજા થયા. pic.twitter.com/WomTx12Wlq
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़