महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 7862 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 238461 पहुंची

cases in Maharashtra

विभाग ने एक बयान में कहा कि दिनभर में 5,366 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही इसने राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 1,32,625 तक पहुंच गई।

मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 7,862 नए मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,38,461 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण 226 और रोगियों की मौत होने के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 9,893 तक पहुंच गयी। विभाग ने एक बयान में कहा कि दिनभर में 5,366 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही इसने राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 1,32,625 तक पहुंच गई। बयान में कहा गया कि अब तक 12,53,978 लोगों की जांच की गई है। वर्तमान में राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 95,943 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़