शादी समारोह में खाने के साथ कोरोना वैक्सीनेशन स्टॉल, एंजॉय करते हुए लगवाएं कोरोना टीका

Corona vaccination stall with food in wedding ceremony MP
प्रतिरूप फोटो
निधि अविनाश । Nov 16 2021 3:29PM

रतलाम शहर में कोरोना से बचाव के लिए एक नई मुहिम शुरू की गई है। बता दें कि, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए शादियों में भी अब वैक्सीन कैंप लगाए जा रहे है। कोरोना की दुसरी डोज के लिए अब हर लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।

आज की टॉप 3 वायरल खबरें

असम की दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों महिलाएं बांस के खंभे से बंधा एक नीला बॉक्स पकड़ी हुई है और रेहड़ी-पटरी वालों की तरह चिल्लाते हुए नजर आ रही है। बता दें कि दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों के पास कोरोना वैक्सीन की खुराकें है और वह “पहली खुराक, दूसरी खुराक, कोरोना वैक्सीन, कोई छूट गया?" चिल्ला रही है। इस वीडियो ने काफी लोगों को खुश किया है क्योंकि भारत में अभी भी 12 करोड़ लोग ऐसे है जिन्होंने कोरोना की दुसरी खुराक ली ही नहीं है। बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक वर्चुअल वार्ता की थी जिसमें उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि, देश में 12 करोड़ से अधिक लोगों को अभी टीके की दूसरी खुराक भी नहीं मिली है। अब तक 79 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 38 फीसदी ने दोनों खुराकें मिल गई है। उन्होंने आगे कहा कि सिंगापुर, ब्रिटेन, रूस, चीन जैसे देशों में 80 फीसदी से ज्यादा टीकाकरण के बावजूद मामले बढ़ रहे हैं। 

दूसरी खुराक न मिलने के कारण बर्बाद हो रहे कोरोना वैक्सीन

अग्रेंजी अखबार TOI में छपी एक खबर के मुताबिक, टीका बर्बाद होने की आशंका में अब लोगों को गुप्त रूप से बूस्टर शॉट्स दिये जा रहे है और जिन टीकों की एक्सपायरी आ रही है उन्हें नष्ट किया जा रहा है। इस बीच अब अस्पतालों ने भी टीके बर्बाद न हो इसके लिए शॉट्स की कीमत में कटौती, लोगों को मुफ्त में टीकाकरण करने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) फंड का उपयोग कर रहे है। साथ ही अन्य अस्पतालों के साथ खुराक का आदान-प्रदान  किया जा रहा है। वहीं, कोविशील्ड के निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया SII ने निजी अस्पतालों को नए ऑर्डर देने के बजाय दूसरे अस्पताल में भेजे जा रहे है।

इसे भी पढ़ें: Trade Fair में बिना मास्क के घूम रहे लोग, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रहीं धज्जियां

शादी के स्टॉल के साथ लगवाया गया वैक्सीन कैंप

रतलाम शहर में कोरोना से बचाव के लिए एक नई मुहिम शुरू की गई है। बता दें कि, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए शादियों में भी अब वैक्सीन कैंप लगाए जा रहे है। कोरोना की दुसरी डोज के लिए अब हर लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। अब शादी-समारोह में खाने के स्टॉल के साथ वैक्सीनेशन का स्टॉल भी लगाया जा रहा है। यह मुहिम  नमकीन बेचने वाले संगठन और प्रशासन ने शुरू की है। इस मुहिम के मुताबिक, जो कोई भी शादी समारोह में बिना कोरोना वैक्सीन के होगा उन्हें वहीं वैक्सीन लगवाई जाएगी। आपको बता दें कि, रतलाम के एक मैरिज गार्डन में हुई एक शादी समारोह में वैक्सीनेशन स्टॉल लगाया गया है। यहां कई मेहमानों ने कोरोना की वेक्सीन लगवाई। शादी समारोह में वैक्सीन काउंटर होने की कई लोगों ने तारीफ की और इसे एक अनोखा पहल बताते हुए कहा कि, कई लोग अपने व्यस्त कामों में रहने के कारण कोरोना की दूसरी खुराक नहीं लगवा पा रहे है और शादियों में ऐसी मुहिम चलाए जाना काफी सही साबित हो रहा है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़