44 दिनों में पहली बार कोरोना वायरस के सबसे कम केस, 24 घंटे में 1.86 लाख नए मामले

Corona virus
रेनू तिवारी । May 28 2021 10:15AM

भारत ने पिछले 24 घंटों में 1.86 लाख नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो पिछले 44 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कहा कि सक्रिय केस घटकर 23,43,152 हो गया है क्योंकि पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 76,755 की कमी आई है।

भारत ने पिछले 24 घंटों में 1.86 लाख नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो पिछले 44 दिनों में सबसे कम है। कुल मिलाकर 2.75 करोड़ तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कहा कि सक्रिय केस घटकर 23,43,152 हो गया है क्योंकि पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 76,755 की कमी आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,59,459 ठीक होने की सूचना के साथ, देश में अब तक कुल 2,48,93,410 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 90.34 फीसदी हो गया है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 24 घंटे की अवधि में 3,660 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि दैनिक मामले की सकारात्मकता दर भी 10 प्रतिशत (9%) से नीचे बनी हुई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर घटकर 10.42 प्रतिशत हो गई है।सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य तमिलनाडु में 33,361 मामले हैं, इसके बाद कर्नाटक में 24,214 मामले, केरल में 24,166 मामले, महाराष्ट्र में 21,273 मामले और आंध्र प्रदेश में 16,167 मामले हैं।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 की दूसरी लहर ‘‘मंद’’ पड़ रही है, उपचाराधीन मामले अब भी हैं अधिक : केंद्र

केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर मंद पड़ रही है और साथ उम्मीद जतायी कि आगामी दिनों में प्रतिबंधों में अधिक ढील देनेके बावजूद भी मामलों में कमी जारी रहेगी। लेकिन साथ ही कहा कि अब भी उपचाराधीन मामले बहुत ज्यादा हैं। केंद्र ने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रतिबंधों में किसी भी तरह की छूट को लेकर उचित समय पर चरणबद्ध तरीके से विचार किया जा सकता है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश के अधिकतर हिस्से में ज्यादा जांच के बावजूद नए मामलों और संक्रमण दर के लिहाज से दूसरी लहर स्थिर हो रही है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 16,167 नए मामले, 104 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और गिरकर 24,19,907 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.84 प्रतिशत है। गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने का आदेश देते हुए उनसे कहा कि जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अधिक है, वहां पर गहन एवं स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपाय किए जाएं। एक नए आदेश में, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू करने से दक्षिण और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए और उपचाराधीन मामलों में गिरावट आई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,86,364 नए COVID19 मामले, 2,59,459 डिस्चार्ज और 3,660 मौतें हुई हैं।

कुल मामले: 2,75,55,457

कुल डिस्चार्ज: 2,48,93,410

मरने वालों की संख्या: 3,18,895

सक्रिय मामले: 23,43,152

कुल टीकाकरण: 20,57,20,660

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़