भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से 4,157 लोगों की मौत, 2,08,921 नए मामले

FFF
रेनू तिवारी । May 26 2021 10:44AM

देश में कोविड-19 के एक दिन में 2,08,921 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 2,71,57,795 हुए वहीं संक्रमण से 4,157 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,11,388 हुई ।

देश में कोविड-19 के एक दिन में 2,08,921 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 2,71,57,795 हुए वहीं संक्रमण से 4,157 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,11,388 हुई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,95,591 है। शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम कोविड मामले दर्ज किए हैं, वे तमिलनाडु में 34,285 मामले हैं, इसके बाद केरल में 29,803 मामले, महाराष्ट्र में 24,136 मामले, कर्नाटक में 22,758 मामले और पश्चिम बंगाल में 17,005 मामले हैं। इन पांच राज्यों से नए कोविड के 61.26 मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 16.41% नए कोविड मामलों के लिए जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़ें: बुद्ध पूर्णिमा पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- कोरोना महामारी के बाद दुनिया में बड़ा बदलाव होगा  

2,08,921 ताजा कोविड -19 मामलों के साथ, भारत का कुल मामला 2,71,57,795 तक पहुंच गया है, जबकि पिछले 24 घंटों में 4,157 मौतों के साथ, मरने वालों की संख्या 3,11,388 तक पहुंच गई है। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश ने श्रीलंका से पहली बार वनडे सीरीज जीती, मुशफिकुर ने जड़ा शतक  

महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोविड मौतें दर्ज करना जारी है। भारत ने पिछले 24 घंटों में 4,157 कोविड मौतें दर्ज की हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,137 पर अधिकतम मौत हुई। इसके बाद कर्नाटक में 588 मौतें हुई हैं। भारत ने पिछले 24 घंटों में टीके की कुल 20,39,087 खुराकें दी हैं, जिससे प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 20,06,62,456 हो गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़