ओडिशा में कोरोना से अब तक 2,62,011 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 1089 हुई

Coronavirus

अधिकारी ने बताया कि गंजाम में अब तक 225 मौतें हुई हैं, इसके बाद खुर्दा में 189 और कटक में 94 मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि ओडिशा में अब 25,106 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,35,763 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा में 2,470 और लोगों को कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,011 हो गए, जबकि 17 और मौतें होने से राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,089 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73.07 लाख हो गई, ठीक होने की दर 87.5 प्रतिशत हुई 

उन्होंने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 1,462 नए मामले सामने आए, जबकि 1,008 लोगों को संपर्क ट्रेसिंग के दौरान संक्रमित पाया गया। अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिला, जिसके अंतर्गत भुवनेश्वर आता है, में सबसे अधिक 368 मामले सामने आए। उसके बाद कटक में 186 और अंगुल में 170 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि खुर्दा में चार, कटक और सुंदरगढ़ में तीन-तीन, गंजाम में दो और बालासोर, बौध, जाजपुर, कालाहांडी और नयागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने AIIMS और केंद्र सरकार के अस्पतालों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार के महत्व का प्रदर्शन करने को कहा 

अधिकारी ने बताया कि गंजाम में अब तक 225 मौतें हुई हैं, इसके बाद खुर्दा में 189 और कटक में 94 मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि ओडिशा में अब 25,106 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,35,763 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 39.21 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिसमें बुधवार को हुई 42,148 जांच शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़