भारत में फिर कोरोना शिखर पर! एक दिन में 4120 लोगों ने तोड़ा दम, 3,62,727 नए मामले

coronavirus india
प्रतिरूप फोटो
रेनू तिवारी । May 13 2021 10:03AM

भारत में एक दिन आयी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट के बाद कोरोना के आंकड़े फिर शिखर छू रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 3,62,727 नए कोविड मामले सामने आये हैं।

भारत में एक दिन आयी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट के बाद कोरोना के आंकड़े फिर शिखर छू रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 3,62,727 नए कोविड मामले सामने आये हैं। इसमें से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, प्रतिदिन रिकवरी मामले 3,52,181 हैं। मौतों की बात करें तो इसकी संख्या भी बढ़ गयी है। कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 4,120 लोगों ने दम तोड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 35 कर्मचारियों की अचानक मौत से हड़कंप, कोरोना के नये स्ट्रेन का खौफ  

वर्तमान में देश में कुल मामलों की संख्या 2,37,03,665 है, और मृत्यु 2,58,317 है। ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1,97,34,823 है। देश में वर्तमान में 37,10,525 सक्रिय मामले हैं। सबसे ज्यादा मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य महाराष्ट्र में 46,781 मामले हैं, इसके बाद केरल में 43,529 मामले, 39,998 मामले के साथ कर्नाटक, 30,355 मामलों के साथ तमिलनाडु और 21.452 मामलों के साथ आंध्र प्रदेश हैं।

इन पांच राज्यों से लगभग 50.21 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले महाराष्ट्र 12.9 फीसदी मामलों के लिए जिम्मेदार है। महाराष्ट्र में 816 पर सबसे अधिक दैनिक मृत्यु दर्ज की गई, जिसके बाद कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 516 मौतें दर्ज की गईं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के 57 सांसदों ने भारत को कोविड-19 संबंधी और सहायता देने का बाइडन से अनुरोध किया  

असम में बुधवार को कोविड-19 के कारण 71 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई, जबकि संक्रमण के 5,657 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,086 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी। वर्तमान में, राज्य में कुल 40,970 मरीजों का इलाज चल रहा है।  

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 17.70 करोड़ से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 4,17,321 लाभार्थियों ने अपनी पहली खुराक ली। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के टीके लगवाने वाले इस श्रेणी के कुल लोगों की संख्या 34,66,895 हो गई। मंत्रालय ने कहा, देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 17,70,85,371 हो गई है।

 

इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष की आयु के 5,62,14,942 और 81,31,218 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से ऊपर के 5,40,88,334 और 1,67,64,979 लोगों ने पहली और दूसरी खुराक ली है। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 117वें दिन (12 मई) को टीके की कुल 17,72,261 खुराकें दी गईं। कुल 9,38,933 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई और 8,33,328 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़