Cough Syrup Smuggling : उप्र सरकार ने 12 और दवा कंपनियों पर मामला दर्ज कराया

Cough syrup
ANI

दवा कंपनी के संचालकों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। जब इन दवा कंपनियों के मालिकों ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया, तो उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कोडिन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में खाद्य एवं औषधि विभाग ने शुक्रवार को 12 और संदिग्ध दवा कंपनियों के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज कराया। खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक जनाब अली ने बताया पिछले 15 नवंबर को 26 कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था तथा उस समय 12 और कंपनियां संदिग्ध पाई गई थी।

उन्होंने बताया कि जब इन कंपनियों की जांच करने के लिए टीम मौके पर पहुंची तो कंपनी या तो बंद मिली या उस पते पर कोई और दुकान मिली। उन्होंने बताया कि इन दवा कंपनी के संचालकों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। जब इन दवा कंपनियों के मालिकों ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया, तो उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़