सरकार एक अक्तूबर से करायेगी पशुओं की गिनती

counting-of-animals-will-be-done-from-october-1
[email protected] । Sep 29 2018 12:26PM

कृषि मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में एक अक्टूबर से 20वीं पशुधन गणना शुरू होगी और इनके नस्लों के विवरण को एकत्रित किया जाएगा जिससे नस्ल सुधार के लिए नीतियां तैयार करने में मदद मिलेगी।

 नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में एक अक्टूबर से 20वीं पशुधन गणना शुरू होगी और इनके नस्लों के विवरण को एकत्रित किया जाएगा जिससे नस्ल सुधार के लिए नीतियां तैयार करने में मदद मिलेगी। इनके आंकड़ों को टैबलेट या कंप्यूटर के जरिये एकत्र किया जाएगा और ऑनलाइन डेटा एकत्र करने और उसे भेजने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर पहले ही विकसित किया जा चुका है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के साथ भागीदारी के तहत अब तक 19 ऐसी गणनायें हो चुकी हैं। अंतिम गणना 2012 में हुई थी। एक सरकारी बयान में कहा गया है, "राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एक अक्टूबर से पशु गणना का काम शुरू करने का अनुरोध किया गया है ... यह गणना सभी गांवों और शहरी वार्डों में की जाएगी।" जानवरों की विभिन्न प्रजातियां- गाय-बैल, भैंस, मिथुन, याक, भेड़, बकरी, सुअर, घोड़ा, टट्टू, गधे, ऊंट, कुत्ते, खरगोश और हाथी और कुक्कुट पक्षियों जैसे कि पक्षी, बतख, इमू, टर्की, बटेर अन्य की गिनती- घरों, घरेलू उद्यमों / गैर-घरेलू उद्यमों और संस्थानों के पास उनकी साइट पर किया जाएगा। कृषि मंत्रालय के अनुसार, दुधारू मवेशी उत्पादकता (एनएमबीपी) योजना पर राष्ट्रीय मिशन के तहत प्राप्त टेबलेट का उपयोग आंकड़ों के संग्रह के लिए किया जाएगा और इसके लिए राज्यों को आवश्यक समर्थन प्रदान किया गया है।

बयान में कहा गया है, "यह उम्मीद की जाती है कि टैबलेट के माध्यम से आंकड़ों के संग्रह, आंकड़ों की प्रोसेसिंग और रिपोर्ट सृजन में समय अंतर को कम करने में बहुत मददगार होगा।"बीसवीं पशुधन गणना एक नस्ल-वार पशुधन गणना होगी जो नस्ल सुधार के लिए नीतियों या कार्यक्रमों को तैयार करने में सहायक होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़