घर की सारी खिड़कियां खोलकर बिस्तर पर प्यार करता था कपल, दोनों जोर-जोर से निकालते थे अश्लील आवाजें, पड़ोसी महिला ने तंग होकर दर्ज कराई शिकायत

Couple
pixabay
रेनू तिवारी । Mar 21 2024 2:46PM

बेंगलुरु में एक 44 वर्षीय महिला ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि वह उनके बेडरूम से उनकी निजी बातचीत और अंतरंग आवाजें सुन सकती है। महिला ने दावा किया कि इससे उसके घर की शांति भंग हो गई।

आपने 1968 में बनीं फिल्म पड़ोसन के बारे में तो सुना ही होगा। फिल्म का एक मशहूर गाना भी था- मेरी सामने वाली खिड़की पर एक चांद सा टुकड़ा रहता है...। ये गाने लोगों के दिलों में ऐसे उतरे कि आज भी जब सामने वाली खिड़की से कुछ भी दिखता है तो पड़ोसियों पर उसका असर तो पड़ता ही हैं। भले चाहे सामने वाली खिड़की से दिखने वाले लोगों से कोई ताल्लुक न रहे लेकिन सामने वालों की गतिविधियां तो दिखती हैं रोजाना। लेकिन पड़ोस में हो रही कुछ गतिविधियां एक महिला का सिर दर्द बन गयी जिसके कारण उसे पुलिस स्टेशन जाना पड़ गया। दरअसल एक अतरंगी मामला बेंगलुरु से सामने आया है जहां एक कपल अपने घर की खिड़कियां खोल कर बिस्तर पर प्राइवेट मूमेंट शेयर करते थे। ये पूरा नजारा सामने वाले घर में रह रही महिला और उसके घरवालों को दिखता था। रोजाना इस तरह की हरकत से परेशान महिला ने पुलिस में पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के जिन खिलाड़ियों का नाम भी नहीं पता, उन्होंने MP के गांव के लोगों का जीवन किया बर्बाद, जानें पूरा मामला

बेंगलुरु में एक 44 वर्षीय महिला ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि वह उनके बेडरूम से उनकी निजी बातचीत और अंतरंग आवाजें सुन सकती है। महिला ने दावा किया कि इससे उसके घर की शांति भंग हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि दंपति ने निजी पलों के दौरान जानबूझकर अपनी खिड़की खुली रखी और यह भी दावा किया कि जब उसने उनसे खिड़कियां बंद करने के लिए कहा तो उन्होंने अनुचित इशारे किए।

शिकायत में यह भी दावा किया गया कि पड़ोसियों ने उसके साथ बलात्कार करने और हत्या करने की धमकी दी और शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया। अवलाहल्ली बीडीए लेआउट में रहने वाली महिला ने घर के मालिक पर भी उनका समर्थन करने और शिकायतकर्ता को धमकी देने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: बैंकों को इरादतन चूककर्ता घोषित करते समय तर्कसंगत आदेश देना चाहिए : Mumbai High Court

उसने दावा किया कि पड़ोसियों की वजह से उसके घर में शांति भंग हो गई है और पुलिस से हस्तक्षेप करने और मुद्दे का समाधान करने का अनुरोध किया। पड़ोसियों, मकान मालिक और मकान मालिक के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 (भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला की गरिमा का अपमान), और 34 (सामान्य इरादे से आपराधिक कृत्य) के तहत एफआईआर दर्ज की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़