राष्ट्रगान के अनादर को लेकर नीतीश के खिलाफ दायर शिकायत को अदालत ने किया खारिज

Nitish Kumar
ANI

अदालत में कुमार की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता पी के शाही ने कहा कि शिकायत राजनीतिक प्रेरणा के तहत दायर की गई थी, ताकि याचिकाकर्ता की छवि खराब की जा सके, जो 2005 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

पटना उच्च न्यायालय ने एक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रगान के कथित अनादर के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दर्ज मामला खारिज कर दिया है।

न्यायमूर्ति चंद्रशेखर झा ने बुधवार को कुमार द्वारा दायर याचिका को मंजूरी दी, जिसमें उन्होंने बेगूसराय जिले के एक स्थानीय निवासी द्वारा दर्ज शिकायत को चुनौती दी थी। अदालत में कुमार की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता पी के शाही ने कहा कि शिकायत राजनीतिक प्रेरणा के तहत दायर की गई थी, ताकि याचिकाकर्ता की छवि खराब की जा सके, जो 2005 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़