अदालत एक सेवा है जिसे राज्य सभी नागरिकों को प्रदान करता है : न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

Justice DY Chandrachud

उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश चंद्रचूड़ केरल उच्च न्यायालय की ई-फाइलिंग, कागजरहित अदालत और ई-कार्यालय योजना का उद्घाटन करने के लिए आयोजित ऑनलाइल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कोच्चि| उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा, ‘‘अदालत एक सेवा है जिसे राज्य अपने सभी नागरिकों को मुहैया कराता है और ई-फाइलिंग और कागज रहित अदालत जैसी पहल न्याय के विक्रेंदीकरण की दिशा में अहम कदम हैं।’’

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि दस्तावेज को ई-फाइलिंग के जरिये जमा करने से वादी और वकीलों को वे अधिक सुलभता से उपलब्ध हो जाती हैं, लेकिन साथ ही राज्य सरकार से आह्वान किया कि वह सभी की डिजिटल साक्षरता सुनिश्चित करे।

उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश चंद्रचूड़ केरल उच्च न्यायालय की ई-फाइलिंग, कागजरहित अदालत और ई-कार्यालय योजना का उद्घाटन करने के लिए आयोजित ऑनलाइल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उच्च न्यायालय की ई-फाइलिंग प्रणाली का उद्घाटन करते हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करें कि सभी मुकदमों की ई-फाइलिंग मुहैया कराना अनिवार्य हो जिसकी शुरुआत राज्य ने की है। न्यायमूर्तिचंद्रचूड़ उच्चतम न्यायालय की ई-समिति के अध्यक्ष हैं।

उन्होंने कहा,‘‘केरल उच्च न्यायालय में आज की हमारी पहल सभी नागरिकों के दरवाजे पर ई-सेवाएं मुहैया कराने की जरूरत पर जोर देती है।

दूसरे शब्दों में कहें तो अदालत एक सेवा है जो राज्य द्वारा सभी नागरिकों को मुहैया करायी जाती है। न्याय के विकेंद्रीकरण में यह पहल अहम कदम है।’’

उन्होंने कहा कि ई-फाइलिंग से वादियों और वकीलों पर से अदालत जाने का बोझ कम होगा और वे अपने घर या कार्यालय से दस्तावेजों को आसानी से अपलोड कर सकेंगे।

इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कागज रहित अदालत का और केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार ने अदालतों में ई-कार्यालय का उद्घाटन किया।

मौजूदा समय में छह अदालत कक्षों को पूरी तरह से कागज रहित स्मार्ट डिजिटल अदालत में तब्दील किया गया है और उच्च न्यायालय का लक्ष्य सभी अदालत कक्षों को कागज रहित डिजिटल अदालत कक्ष में आने वाले कुछ महीनों में तब्दील करने का है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़