किशोरी से दुष्कर्म के दो दोषियों को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

 life imprisonment news
प्रतिरूप फोटो
ANI

अपर जिला शासकीय अधिवक्‍ता अशोक त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि दो जुलाई 2017 को जेठवारा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक लड़की घर में अकेली सो रही थी, तभी देर रात विकास और अमित नामक युवक छत के रास्‍ते उसके कमरे में घुस गये और मुंह में कपड़ा ठूंसकर और चारपाई से बांध कर उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद विकास ने चाकू से लड़की का गला काट दिया।

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ की अपर जिला एवं सत्र अदालत ने पांच साल पहले एक किशोरी से बलात्‍कार करने और गला रेतने के आरोपी दो लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनायी। अपर जिला शासकीय अधिवक्‍ता अशोक त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि दो जुलाई 2017 को जेठवारा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक लड़की घर में अकेली सो रही थी, तभी देर रात विकास और अमित नामक युवक छत के रास्‍ते उसके कमरे में घुस गये और मुंह में कपड़ा ठूंसकर और चारपाई से बांध कर उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद विकास ने चाकू से लड़की का गला काट दिया। 

इसे भी पढ़ें: Fake Call Center घोटाला मामले में कोलकाता में ED की छापेमारी

उन्‍होंने बताया कि लड़की के पिता ने उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया था। होश में आने पर पीडि़ता ने आपबीती बतायी थी। इस मामले में अमित और विकास के खिलाफ बलात्‍कार और हत्‍या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम) आलोक द्विवेदी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मंगलवार को आरोपी विकास और अमित को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 50-50 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनायी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़