पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आए, सात और रोगियों की मौत

Covid Case Update
प्रतिरूप फोटो

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,020 है। शनिवार से 40,007 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 2,00,09,277 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,09,845 हो गई।

इसके अलावा सात रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल तादाद 19,883 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस नेता सायानी घोष गिरफ्तार, अभिषेक बनर्जी की रैली को अनुमति नहीं

बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 775 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 15,82,442 हो गई।

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,020 है। शनिवार से 40,007 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 2,00,09,277 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को 1,41,792 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। कम से कम6,14,43,875 लोगों को एक खुराक दी जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने विधानसभाध्यक्ष को पत्र लिखा, बीएसएफ से जुड़े प्रस्ताव पर ब्यौरा मांगा

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़