विपक्ष के PM पद उम्मीदवार के नाम का CPI नेता ने किया खुलासा

CPI leader favours Opposition PM candidate after elections
[email protected] । Jul 30 2018 8:00PM

भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद का विपक्ष का उम्मीदवार चुने जाने की वकालत की है और कहा है कि चुनाव से पहले नाम घोषित करना अनावश्यक है तथा इससे मतदाता भ्रमित होंगे

हैदराबाद। भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद का विपक्ष का उम्मीदवार चुने जाने की वकालत की है और कहा है कि चुनाव से पहले नाम घोषित करना अनावश्यक है तथा इससे मतदाता भ्रमित होंगे। अपना नेता घोषित करने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा और राकांपा जैसे दलों के इच्छुक होने के बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने कहा, ‘यह आवश्यक नहीं है। यह केवल लोगों को भ्रमित करने का काम करेगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे विचार से (प्रधानमंत्री पद के मुद्दे पर) चुनाव के बाद ही फैसला किया जाना है...किसको कितनी सीटें मिलती हैं, यह उन पर निर्भर है।’ रेड्डी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने के प्रयास अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ हालिया अविश्वास प्रस्ताव से स्पष्ट हो गया है कि कौन सा दल किसके साथ है।

रेड्डी ने कहा, ‘गैर भाजपा दलों में अन्नाद्रमुक पूरी तरह भाजपा के साथ है...और टी आर एस बहुत ही अवसरवादी भूमिका निभा रही है तथा बीजू जनता दल के बारे में अब भी भ्रम है...वे किसी का पक्ष नहीं ले रहे हैं। लेकिन अन्य सभी विपक्षी दल (भाजपा नीत) सरकार के खिलाफ हैं। इसलिए, मेरा मानना है कि यह विपक्षी दलों के एकता प्रदर्शन का एक और अवसर है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़