CPI(M) ने भाजपा, प्रधानमंत्री पर केरल के विकास के बारे में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया

CPI m
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

माकपा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की तरह बात नहीं करनी चाहिए। कोच्चि में आयोजित ‘युवम-2023 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा केरल में विकास की कमी की आलोचना किये जाने के एक दिन बाद माकपा के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केरल को उसके हिस्से का 40,000 करोड़ रुपये प्रदान नहीं कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केरल के विकास को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को कहा कि राज्य लगभग सभी सूचकांक में शीर्ष पर है। माकपा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की तरह बात नहीं करनी चाहिए। कोच्चि में आयोजित ‘युवम-2023 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा केरल में विकास की कमी की आलोचना किये जाने के एक दिन बाद माकपा के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केरल को उसके हिस्से का 40,000 करोड़ रुपये प्रदान नहीं कर रही है।

मोदी ने सोमवार को केरल में कांग्रेस, वाममोर्चा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक पार्टी वंशवादी राजनीति पर आधारित है, जबकि दूसरे को राज्य के हितों से ज्यादा खुद की चिंता है। गोविंदन ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि केरल में विकास की कमी है लेकिन नीति आयोग के अनुसार राज्य लगभग सभी सूचकांक में शीर्ष पर है। प्रधानमंत्री के बयान से लगता है कि वह झूठ फैलाने में आरएसएस और भाजपा को पीछे छोड़ देंगे। प्रधानमंत्री को आरएसएस या भाजपा नेता की तरह बात नहीं करनी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ गोविंदन ने आरोप लगाया कि ‘युवम-2023’ का आयोजन केरल को लेकर दुष्प्रचार करने के लिए किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़