फिल्म The Kerala Story भाजपा प्रायोजित और संघ परिवार के एजेंडे का हिस्सा : CPI(M)

The Kerala Story
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को विवादित फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर दावा किया कि यह भारतीय जनता पार्टी प्रायोजित तथा राज्य में लोगों को विभाजित करने और उनके बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए संघ परिवार के एजेंडे का हिस्सा है। माकपा के राज्य सचिव एम वी गोविंदन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि यह फिल्म भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का लोगों के दिमाग में जहर घोलने का प्रयास है। उन्होंने जनता से एक दूसरे के साथ मिलकर काम करके ऐसे प्रयासों का विरोध करने का आग्रह किया। राज्य के लोक निर्माण और पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने एक दिन पहले भाजपा के राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन का उल्लेख किया और कहा कि यह स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि फिल्म भाजपा द्वारा प्रायोजित है। सुरेंद्रन ने सोमवार को कोझिकोड में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि केरल से इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी संगठन में भर्ती से इनकार नहीं किया जा सकता है और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सटीक आंकड़ों से अवगत हैं। भाजपा नेता ने दावा किया था, केरल में आईएस की बहुत मजबूत उपस्थिति है... आप राज्य से आईएस की भर्ती की बात से इनकार नहीं कर सकते। उन्होंने दावा किया, मुख्यमंत्री आईएस की भर्ती के सटीक आंकड़े जानते हैं। उन्होंने तर्क दिया कि अगर राज्य में आईएस और आतंकवाद की मौजूदगी नहीं होती तो कोई व्यक्ति ट्रेन में आग लगाने के लिए उत्तर प्रदेश से केरल क्यों आता। वह हाल की उस घटना का जिक्र कर रहे थे जिसमें केरल में एक ट्रेन में एक यात्री ने तीन अन्य लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। अभिनेत्री अदा शर्मा द्वारा अभिनीत फिल्म द केरल स्टोरी पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को विवादित फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर दावा किया कि यह भारतीय जनता पार्टी प्रायोजित तथा राज्य में लोगों को विभाजित करने और उनके बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए संघ परिवार के एजेंडे का हिस्सा है। माकपा के राज्य सचिव एम वी गोविंदन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि यह फिल्म भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का लोगों के दिमाग में जहर घोलने का प्रयास है। उन्होंने जनता से एक दूसरे के साथ मिलकर काम करके ऐसे प्रयासों का विरोध करने का आग्रह किया।

राज्य के लोक निर्माण और पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने एक दिन पहले भाजपा के राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन का उल्लेख किया और कहा कि यह स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि फिल्म भाजपा द्वारा प्रायोजित है। सुरेंद्रन ने सोमवार को कोझिकोड में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि केरल से इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी संगठन में भर्ती से इनकार नहीं किया जा सकता है और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सटीक आंकड़ों से अवगत हैं। भाजपा नेता ने दावा किया था, केरल में आईएस की बहुत मजबूत उपस्थिति है... आप राज्य से आईएस की भर्ती की बात से इनकार नहीं कर सकते।

उन्होंने दावा किया, मुख्यमंत्री आईएस की भर्ती के सटीक आंकड़े जानते हैं। उन्होंने तर्क दिया कि अगर राज्य में आईएस और आतंकवाद की मौजूदगी नहीं होती तो कोई व्यक्ति ट्रेन में आग लगाने के लिए उत्तर प्रदेश से केरल क्यों आता। वह हाल की उस घटना का जिक्र कर रहे थे जिसमें केरल में एक ट्रेन में एक यात्री ने तीन अन्य लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। अभिनेत्री अदा शर्मा द्वारा अभिनीत फिल्म द केरल स्टोरी पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़