जम्मू-कश्मीर में खेलों के प्रति बढ़ रहा रुझान, युवाओं को मुफ्त में मिल रहा है क्रिकेट का प्रशिक्षण

JK Cricket Academy
ANI

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन टैलेंट हंट भी करीब आ रहा है जिससे कोच के साथ-साथ युवा क्रिकेटरों में भी उत्साह बढ़ता जा रहा है। युवा क्रिकेटरों का कहना है कि कोच से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और हम सभी टैलेंट हंट इवेंट को लेकर उत्साहित हैं।

जम्मू-कश्मीर में खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र शासित प्रदेश के पुंछ जिले की बात करें तो यहां राहुल द्रविड़ क्रिकेट अकादमी द्वारा युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसकी लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि क्रिकेट कोच परवेज मलिक ने साल 2018 में शिविर को अकादमी में बदल दिया था और तभी से वह युवाओं को यहां प्रशिक्षण दे रहे हैं। हम आपको यह भी बता दें कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन टैलेंट हंट भी करीब आ रहा है जिससे कोच के साथ-साथ युवा क्रिकेटरों में भी उत्साह बढ़ता जा रहा है। युवा क्रिकेटरों का कहना है कि कोच से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और हम सभी टैलेंट हंट इवेंट को लेकर उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पहली बार लगेगा संपत्ति कर, विपक्ष ने इसे 'जजिया' बताते हुए वापस लेने की मांग की

देखा जाये तो जम्मू-कश्मीर में खेलों के क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति आ चुकी है। माहौल बदलने से खेलों के प्रति रुझान भी बढ़ा है और खेल सुविधाएं उपलब्ध होने से खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ा है। खेलो इंडिया जैसे अभियानों ने भी खेलों के प्रति लोगों लोगों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़