राहुल का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- क्रोनी कैपिटलिस्ट का कालाधन सफेद

crony-capitalists-black-money-white-says-rahul
[email protected] । Oct 1 2018 2:48PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डूबे कर्ज से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि ''मोदी के भारत'' में आम आदमी अपने पैसे के लिए कतारों में खड़ा होता है, जबकि ''क्रोनी कैपिटलिस्ट'' (सांठगांठ वाले पूंजीवादी) कालेधन को सफेद करते हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डूबे कर्ज से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि 'मोदी के भारत' में आम आदमी अपने पैसे के लिए कतारों में खड़ा होता है, जबकि 'क्रोनी कैपिटलिस्ट' (सांठगांठ वाले पूंजीवादी) कालेधन को सफेद करते हैं। गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मोदी के भारत में आम आदमी को बैंकों में अपना पैसा रखने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ता है। हमारा पूरा ब्यौरा आधार के रूप में जमा है। आप अपने ही पैसे का इस्तेमाल का नहीं कर सकते।'

उन्होंने कहा, 'क्रोनी कैपिटलिस्ट ने नोटबंदी में अपने पूरे कालेधन को सफेद कर लिया। आम आदमी के पैसे का इस्तेमाल करके 3.16 लाख करोड़ रुपये को बट्टे खाते डाल दिया जाता है।' गांधी ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक, गत चार वर्षों में सरकारी बैंकों ने 3.16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाले, जबकि इसी अवधि में 44,900 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली हो सकी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़