CRPF जवान ने बीमार चुनावकर्मी को कंधे पर रखकर पहुंचाया अस्पताल

crpf-jawan-carries-sick-poll-official-for-three-km
[email protected] । Apr 30 2019 8:34AM

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब चार बजे की और गुमला जिले के सारंगो में बूथ नंबर 179 की है।

रांची। झारखंड में एक सीआरपीएफ जवान ने ड्यूटी पर तैनात चुनाव कर्मी के बीमार पड़ने पर उसे तीन किलोमीटर तक अपने कंधे पर रखकर अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचा ली। चुनाव कर्मी मतदान के दौरान बीमार पड़ गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब चार बजे की और गुमला जिले के सारंगो में बूथ नंबर 179 की है। वहां कर्मचारी लियोनार्ड लकडा अचानक बेहोश हो गए और उनकी नाक से खून बहने लगा।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में चुनावों के बीच बड़े पैमाने पर हिंसा, बाबुल सुप्रियो के खिलाफ FIR दर्ज

उन्होंने बताया कि सुरक्षा ड्यूटी के लिए बूथ पर तैनात सीआरपीएफ की 226वीं बटालियन के कांस्टेबल अनिल शर्मा ने तुरंत लकडा को अपने कंधों पर उठाया और नजदीक के एक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जो बूथ से करीब तीन किलोमीटर दूर था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़