श्रीनगर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया, जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर। मुहर्रम की दसवीं तारीख के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तहत श्रीनगर के कुछ हिस्सों में आज कर्फ्यू जारी है। साथ ही जारी अशांति के कारण घाटी में 96वें दिन आज भी जनजीवन प्रभावित रहा। एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि श्रीनगर शहर के व्यावसायिक इलाकों के पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मुहर्रम के दसवें दिन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौहट्टा, खानयार, रैनावारी, सफकदल और महराजगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि सौरा, लाल बाजार, जडीबल और निगीन के चार थाना क्षेत्र अन्तर्गत इलाकों में कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध लगाया गया है। मुहर्रम का जुलूस इन इलाकों से गुजरा करता है लेकिन आतंकवाद के उद्भव के बाद 1990 से इस पर प्रतिबंध है। अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक जुलूसों का इस्तेमाल अलगाववादी राजनीति के प्रचार के लिए किया गया है। इस बीच आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में लगातार 96वें दिन जनजीवन प्रभावित रहा।
सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्षों में दो पुलिसकर्मी सहित 84 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों अन्य घायल हो गये हैं। यह चौथा महीना चल रहा है जब दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद है।
अन्य न्यूज़