कर्नाटक की डिस्टिलरी में धमाका, 6 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

dangerous-explosion-in-karnataka-distillery-6-killed-5-critically-injured
[email protected] । Dec 16 2018 5:35PM

पुलिस ने कहा कि चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले की जांच चल रही है। निरानी ने पुष्टि की कि विस्फोट उनकी एक फैक्ट्री में हुआ।

बेंगलुरू। कर्नाटक के बागलकोट जिले में भाजपा के पूर्व मंत्री मुरूगेश निरानी की एक डिस्टिलरी में रविवार को हुए धमाके में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि यह हादसा यहां से उत्तरपश्चिम में 510 किलोमीटर दूर स्थित मुढोक क्षेत्र के कुलाली गांव में निरानी उद्योग समूह की डिस्टिलरी में दोपहर के वक्त हुआ। ऐसा लगता है कि धमाका अशुद्ध जल शोधन संयंत्र के सेफ्टी वाल्व में हुआ।

पुलिस ने कहा कि चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले की जांच चल रही है। निरानी ने पुष्टि की कि विस्फोट उनकी एक फैक्ट्री में हुआ।

यह भी पढ़ें: रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट हमारी फैक्ट्री के परिसर के बाहर अशुद्ध जल शोधन संयंत्र में हुआ। मीथेन गैस एकत्रित होने से विस्फोट हुआ।’’  निरानी ने कहा, ‘‘मुझे इस घटना पर बेहद अफसोस है। मैं हादसे में मारे गये चार लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करता हूं। कुछ घायल हुए हैं लेकिन वे संभवत: खतरे से बाहर हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़