DU के दीन दयाल कॉलेज की बिजली होने वाली है गुल, दिल्ली सरकार पर उठ रहे सवाल

DU के दीन दयाल कॉलेज की बिजली काटने
निधि अविनाश । Sep 10 2020 8:13PM

जानकारी के मुताबिक कॉलेज को BSES से बिजली बिल के भुगतान को लेकर नोटिस भेजा गया था। बिजली एक्ट 2003 के सेक्शन 56(1) के अंतर्गत BSES ने कॉलेज को बिजली बिल के भुगतान से सबंधित एक नोटिस जारी किया थाजिसमें यह साफ कहा गया था कि 15 दिनों के भीतर कॉलेज को 46,38,270 का बिजली बिल का भुगतान करना होगी।

कोरोना महामारी के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन बुक एग्जाम 14 सितंबर से शुरू होने वाले है लेकिन इस बीच दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। समय पर बिजली का बिल नहीं भरने के कारण दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज की बिजली कट सकती है। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के 12 कॉलेज का सारा फंड दिल्ली सरकार द्वारा होता है बिजली बिल का भुगतान नहीं होने के कारण अब दिल्ली सरकार पर काफी सवाल खड़े हो रहे है।बता दें कि दिल्ली सरकार अनुमोदिन 12 कॉलेजों को पूरी ग्रांट रिलीज नहीं की गई है। इस वजह से अब हालत यह हो गई है कि ग्रांट नहीं मिलने से दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के फोन काट दिए गए हैं और अब विभाग बिजली काटने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली से वार्ता की

जानकारी के मुताबिक कॉलेज को BSES से बिजली बिल के भुगतान को लेकर नोटिस भेजा गया था। बिजली एक्ट 2003 के सेक्शन 56(1) के अंतर्गत BSES ने कॉलेज को बिजली बिल के भुगतान से सबंधित एक नोटिस जारी किया था जिसमें यह साफ कहा गया था कि 15 दिनों के भीतर कॉलेज को 46,38,270 का बिजली बिल का भुगतान करना होगी नहीं तो बिजली स्पलाई काट दी जाएगी। टीओआई से बात करते हुए कॉलेज के प्रिसिपल हेम चंद जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 1 अप्रैल से केवल सैलरी का 80 फीसदी ही दिया है इसके अलावा हमें कुछ भी नहीं मिला जिसके कारण अब कॉलेज के बिजली बिल का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है। वहीं दिल्ली सरकार ने कहा है कि कॉलेज का बिजली बिल 25 जून से नहीं गया है लेकिन कॉलेज को सरकार की तरफ से 25 फीसदी ग्रांट किया गया था जिसमें पहले कॉर्टर का पैयंमेट भी मौजुद था तो अब कॉलेज को यह बताना होगा की दिल्ली सरकार द्वारा पहले ही 25 फीसदी कॉर्टर जब भेज दिया गए थे तो कॉलेज ने बिजली का भुगतान क्यों नहीं किया? वहीं BSES ने कहा है कि यह एक कॉलेज है इसलिए बिजली विभाग DERC के गाइडलाइंस के मुताबिक आगे काम करेगी। बता दें कि इस कॉलेज का हर महीनें बिजली बिल 20 लाख तक आता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़