जम्मू कश्मीर बैंक भर्ती प्रक्रिया रद्द करने का फैसला वापस हो: नेशनल कांफ्रेंस

decision-to-cancel-j-k-bank-recruitment-process-should-be-withdrawn-national-conference
[email protected] । Feb 29 2020 7:33PM

नेकां के कश्मीर प्रांत के सचिव शौकत अहमद मीर ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हमें निराशा इस बात की है कि उनके कठिन संघर्ष को कुछ संबंधित अधिकारियों ने बर्बाद कर दिया।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और माकपा ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने से संबंधित केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन के फैसले की शनिवार को आलोचना की और इस आदेश को वापस लेने की मांग की। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अलग-अलग ‘‘कानूनी अड़चनों’’ के कारण 2018 में शुरू हुई 250 परिवीक्षा अधिकारियों (पीओ) और 1,200 बैंक सहयोगियों की भर्ती प्रक्रिया बृहस्पतिवार को रद्द कर दी और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के जरिए त्वरित आधार पर नयी भर्ती की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: अभी हिरासत में ही रहेंगे उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, PSA के तहत मामला दर्ज

इस आदेश से प्रतिभागियों पर पड़ने वाले असर को लेकर नाराजगी जताते हुए नेकां ने कहा कि पूरी प्रक्रिया में पहले ही बिना वजह देरी हो चुकी है, जिससे प्रतिभागी और उनके परिवार घबराए हुए हैं। नेकां के कश्मीर प्रांत के सचिव शौकत अहमद मीर ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हमें निराशा इस बात की है कि उनके कठिन संघर्ष को कुछ संबंधित अधिकारियों ने बर्बाद कर दिया। यह सिर्फ प्रतिभागियों के लिए नहीं बल्कि यह उनके परिवार के लिए भी चिंता की बात है जो निराशा का सामना कर रहे हैं।’’ केंद्र शासित प्रशासन के फैसले को ‘‘विचित्र’’ बताते हुए माकपा सचिव गुलाम नबी मलिक ने कहा कि इस फैसले ने नौकरी की इच्छा रखने वालों के कॅरियर को अंधकार में ला खड़ा किया है।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़